अकेला हूँ !दो बोल सुनने को तरसता हूँ
दीवारों ! तुम ही पुकारो !!
पराजित हूँ !
जीतने को तड़पता हूँ
सफलता ! तुम ही पुकारो !!
विकृत हूँ !
नव - सरचना मांगता हूँ
प्रकृति ! तुम ही पुकारो !!
भटकता हूँ !
आश्रय चाहता हूँ
भूमि ! तुम ही पुकारो !!
रोता हूँ !
मुस्कुराने को इच्छित हूँ
सुखराम ! तुम ही पुकारो !!
सुप्त हूँ !
जागना चाहता हूँ
अन्तर मन ! तुम ही पुकारो !!
मृत हूँ !
जीवन चाहता हूँ
अमृत ! तुम ही पुकारो !!
तिरस्कृत हूँ !
शरणागत हूँ
राम ! तुम ही पुकारो !!
© आलोक, २००९
Chaat Vaat Khaalo..!! Creative House

No comments:
Post a Comment