Thursday, March 12, 2009

सोचता हूँ एक कविता लिखूं

कुछ करते करते में रुक गया
सोचता हूँ एक कविता लिखूं !

क्या लिखूं ये सूझता नहीं है, फ़िर भी
सोचता हूँ एक कविता लिखूं !

जानता हूँ हँसते हैं लोग मुझपर
मेरे इस दकियानूसी शौक़ पर, फ़िर भी
सोचता हूँ एक कविता लिखूं !

किसी के विचार, शब्दों की पोटली में
अच्छे नहीं लगते हैं, फ़िर भी
सोचता हूँ एक कविता लिखूं !

में जानता हूँ प्रिये! मेरे शौक़ से तुम भी
उलझनों में रहती हो, फ़िर भी
सोचता हूँ एक कविता लिखूं !

में पुराना हूँ, तुम समय के सारथी
में अपनी बातें ही दोहराता हूँ, फ़िर भी
सोचता हूँ एक कविता लिखूं !!

© आलोक, २००९
Chaat Vaat Khaalo..!! Creative House

3 comments:

  1. Sir, you are a master of poetry.

    Take a Bow..

    Awesome write..

    ReplyDelete
  2. Thanks for the encouraging words.. but i m just a novice not a master.. these compliments should be best left for the greater ones to have graced the world of poetry.. anyways thanks for your time dear..

    ReplyDelete